NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 4 मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय

Welcome to the world of NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 4: “मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय” (Mera Chhota-Sa Niji Pustakalay). As you delve into this literary gem, let’s explore the magic and significance of this chapter. These solutions are an integral part of the NCERT curriculum for Class 9 Hindi, thoughtfully curated to enhance your understanding and appreciation of this heartwarming story.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sanchayan Mera chota sa niji pustakalaya

प्रश्न 1. लेखक का ऑपरेशन करने से सर्जन क्यों हिचक रहे थे?

उत्तर: लेखक को इससे पहले तीन तीन बार जबरदस्त हार्ट-अटैक आ चुके थे जिसमें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पर डॉक्टर बोर्जेस के प्रयोग जिसमें उन्हें 900 वोल्ट के शॉक दिए गए थे, ने उनके मृत शरीर में फिर से प्राणों का संचार तो कर दिया पर इसमें उनका 60% हार्ट सदा के लिए नष्ट हो गया। इस कारण कोई भी सर्जन ऑपरेशन करने से हिचक रहे थे।

प्रश्न 2. ‘किताबों वाले कमरे’ में रहने के पीछे लेखक के मन में क्या भावना थी?

उत्तर: लेखक को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक था लेकिन अब उनकी बीमारी ने उनसे यह शौक छीन लिया था। डॉक्टर द्वारा मिली हिदायत के अनुसार उन्हें चलना, बोलना और पढ़ना मना था। तो अब लेखक बचपन की उन परी कथाओं को याद करता जिसमें राजा के प्राण उसके शरीर में नहीं होते में रहते हैं वैसे ही लेखक यह मानता कि उनके प्राण उनके शरीर में ना होकर इन हजारों किताबों में बसे हैं, जो उन्होंने पिछले 40-50 बरस में धीरे-धीरे जमा की है।

प्रश्न 3. लेखक के घर कौन-कौन सी पत्रिकाएं आती थी?

उत्तर: लेखक के घर नियमित रूप से अनेक पत्र पत्रिकाएं आती थी जिनमें: आर्यमित्र साप्ताहिक, वेदोदम, सरस्वती, गृहिणी और दो बाल पत्रिकाएं जो उनके लिए खास मंगवाई जाती थी जिनमें बालसखा और चमचम सम्मिलित हैं।

प्रश्न 4. लेखक को किताबें पढ़ने और सहेजने का शौक कैसे लगा?

उत्तर: बचपन में लेखक को उपनिषद और हिंदी अनुवाद ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पढ़ने का बहुत शौक था पूरी तरह तो नहीं समझ पाते लेकिन इन्हें पढ़ने में मजा आता था इसके अलावा उनके पास परियों, राजकुमारों, दानव और सुंदर राज कन्याओं की कहानियों और रेखाचित्रों ने भी उन्हें पढ़ने की लत लगा दी।

प्रश्न 5. मां लेखक की स्कूली पढ़ाई को लेकर क्यों चिंतित रहती थी?

उत्तर: मां लेखक की स्कूली पढ़ाई को लेकर इसलिए चिंतित रहती थी क्योंकि लेखक हर समय कहानियों और उपनिषदों की पुस्तकों को ही पड़ता रहता था। और मां को यह चिंता सताती थी कि कहीं वह खुद साधु बनकर घर से भाग ना जाए। अगर वह इस तरह से ही करता रहा तो पाठ्य पुस्तकों कोना पड़ने के कारण स्कूल में अच्छे मार्क्स कैसे आएंगे।

प्रश्न 6. स्कूल से इनाम में मिली अंग्रेजी की दोनों पुस्तकों में किस प्रकार लेखक के लिए नई दुनिया के द्वार खोल दिया?

उत्तर: पांचवी कक्षा में फर्स्ट आने पर लेखक को दो पुस्तकें पुरस्कार के रूप में मिली थी। उनमें से पहली में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की जातियों, उनकी बोलियों और आदतों की जानकारी थी। और दूसरी किताब में पानी के जहाजों, नाविकों की जिंदगी, विभिन्न प्रकार के द्वीप और मछलियों के बारे में जानकारी थी। इन दोनों पुस्तकों ने लेखक के ज्ञान वृद्धि और जानने की इच्छा को और जगाया।

प्रश्न 7. ‘आज से यह खाना तुम्हारी अपनी किताबों का। यह तुम्हारी अपनी लाइब्रेरी है’- पिता के इस कथन से लेखक को क्या प्रेरणा मिली?

उत्तर: लेखक को पुस्तकें पढ़ने का शौक तो था ही, लेकिन पिता द्वारा पुस्तकों को रखने का स्थान प्रदान करने से लेखक को पुस्तक सहेज कर रखने तथा पुस्तक संकलन करने की प्रेरणा मिली।

प्रश्न 8. लेखक द्वारा पहली पुस्तक खरीदने की घटना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर: लेखक पुरानी पुस्तकें खरीद कर पड़ता और उन्हें बेचकर अगली कक्षा की पुरानी पुस्तकें खरीदता था। एक बार ऐसे ही पुरानी पुस्तकों के बदले b.a. की पाठ्यपुस्तक को लेने के लिए सेकंड-हैंड बुक शॉप पर गया। इस बार ना जाने कैसे पाठ्य पुस्तकें खरीद कर भी ₹2 बच गए। जिससे कि बाद में मां की आज्ञा लेकर सिनेमा देखने गए, लेकिन वहीं पास में किताबों की दुकान से अपनी कमाई की पहली किताब ‘देवदास’ दस आने में खरीद लाए।

प्रश्न 9. ‘इन कृतियों के बीच अपने को कितना भरा-भरा महसूस करता हूं’ – का आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: लेखक के पास हिंदी-अंग्रेजी के उपन्यास, नाटक, कथा-संकलन, जीवनियां, संस्मरण, इतिहास, कला, पुरातत्व, राजनीति की हजार से अधिक पुस्तकें है। इन लेखकों और चिंतकों की कृतियों के बीच लेखक अपने को भरा-भरा महसूस करता है।

More Articles

Structure of Atom Class 9 Questions and Answers

संविधान निर्माण

Leave a Reply