NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 5 नाना साहब की पुत्री मैना को भस्म कर दिया प्रश्न और उत्तर

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 5 Nana Sahab ki Putri Devi Maina ko Bhashm Kar Diya Gaya Questions and Answers

चपला देवी:

इस पाठ की लेखिका है ‘चपला देवी’ । यह कहानी एक पुरानी तथा ऐतिहासिक सच्चाई हैं। सन् 1857 की क्रांती में अंग्रेजों ने नन्ही सिपाही ‘मैना’ को जलाकर मार डाला।इस कहानी को हम रिपोताज भी कह सकते है।

प्रश्न:1 बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया ?

उत्तर: बालिका मैना ने अपने पिता के महल की रक्षा करने के लिए नीचे दिए गए तर्क दिए:-

(क) बलिका मैना ने तर्क दिया की सेनापति जी आपको महल गिराने से किसी भी चीज की पूर्ति न हो सकेगी ।

(ख) मैना ने कहा की इस महल ने उनका कोई अपराध नहीं किया है , उसने अंग्रेज़ों के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले को दोषी बताया।

(ग) आखिर में बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को अपने बारे मे बताया की वह उनकी पुत्री मेरी सहेली थी , उन्हे उनकी रक्षा करनी चाहिए।

प्रश्न:2 मैना जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी पर अंग्रेज़ उसे नष्ट करना चाहते थे। क्यों ?

उत्तर: मैना अपने महल को बचाना चाहती थी, क्योकि यह उसके पिता की धरोहर थी । इस महल में उसकी , उसके पिता की तथा उसके परिवार की यादे जुड़ी हुई थी , इसलिए मैना महल को बचाना चाहती थी ।

नाना साहब और उनके साथियों ने अंग्रेजों को बहुत हानि पहुचाई थी , जिस वजह से अंग्रेज़ नाना साहब की हर निशानी मिटाना चाहते थे , इस लिए वह राजमहल जलाना चाहते थे , क्योकी उन्हे था की उनकी चीजे देखकर ओर क्रान्तिकारी विद्रोह करेंगे ।

प्रश्न:3 सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया – भाव के क्या कारण थे ?

उत्तर: सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया -भाव के निम्न कारण होंगे :

(क) मैना ‘हे’ कि पुत्री की सहेली थी।

(ख) ‘हे’ की पुत्री मर चुकी थी , मैना मे उसे अपनी पुत्री ‘मैरी’ की छवी दिखाई देती होगी ।

(ग) उनके मन में ममता उमड़ गई होगी ।

(घ) वह मैना के घर आते जाते रहते थे ।

प्रश्न:4 मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रसाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण ह्रदय वाले जनरल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी?

उत्तर:मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रसाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण ह्रदय वाले जनरल को इस बात का भय रह होगा की अगर उसने मैना पर जरा सी भी दया बरती तो अंग्रेज़ी सरकार उसको दंड देगी तथा उसकी नोकरी भी जा सकती है ।

प्रश्न:5 बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगें और क्यों ?

उत्तर: बालिका मैना के चरित्र निम्न विशेषताएँ है जिसे हम अपनाना चाहेंगें :-

(क) बालिका मैना से हम देश प्रेम की भावना अपनाना चाहेंगें ।

(ख) उसका साहसीपन , सहनशीलता तथा तर्कशीलता अपनाना चाहेंगें ।

क्योंकि इनमें से कुछ ऐसे भी गुण है जिससे मानव का चारित्रिक विकास होता है ।

प्रश्न:6 ‘टाइम्स’ पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था – ‘ बड़े दुख का विषय है कि भारत सरकार आज तक उस दुर्दात नाना साहब को नहीं पकड़ सकी ‘। इस वाक्य में ‘भारत सरकार’ से क्या आशय है ?

उत्तर: इस वाक्य में भारत सरकार से आशय है – ब्रिटिश शासन जिसके अंदर कार्य करने वाली भारत सरकार , जिसे अंग्रेजों के अधिकारी चलाते थे।

रचना और अभिव्यक्ति

प्रश्न7. स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के लेखन की क्या भूमिका रही होगी?

उत्तर: लोगों को अंग्रेजों की असलियत को बताने और उनके अत्याचारों के प्रति जागरूक करने में इस प्रकार के लेखों की महत्वपूर्ण भूमिका रही होगी। जैसा कि इस अध्याय में दिया हुआ है कि कैसे अंग्रेज एक बालिका की निर्मम हत्या करते हैं। तो जब यह बात उस समय के लोगों को पता चली होगी तो वह आजादी के लिए तन-मन से जुट गए होंगे। जो स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध हुआ होगा।

प्रश्न8. कल्पना कीजिए कि मैना के बलिदान की यह खबर आपको रेडियो पर प्रस्तुत करनी है। इन सूचनाओं के आधार पर आप एक रेडियो समाचार तैयारी करें और कक्षा में भावपूर्ण शैली में पढ़े।

उत्तर: यह आकाशवाणी का दिल्ली चैनल है और इस वक्त आप (अपना नाम) के साथ है। आज की महत्वपूर्ण खबर मैना देवी के बलिदान से जुड़ी है। बड़े ही दुख और दुर्भाग्य की बात है कि कल अंग्रेज जनरल अउटरम द्वारा कानपुर के किले में बड़ी ही अमानवीयता के साथ मैनादेवी को जलती हुई आग में भस्म कर दिया गया। सारा देश शोक से अत्यंत दुखी और क्रोधित है। उनके इस बलिदान से उनका नाम अमर हो गया है और आने वाले समय में देशवासियों को स्वतंत्रता और स्वाभिमान की प्रेरणा देता रहेगा। धन्यवाद!

प्रश्न9. इस पाठ में रिपोर्ताज के प्रारंभिक रूप की झलक मिलती है लेकिन आज अखबारों में अधिकांश खबरें रिपोर्ताज की शैली में लिखी जाती हैं। आप-

(क) कोई दो खबरें किसी अखबार से काटकर अपनी कॉपी में चिपकाइए तथा कक्षा में पढ़कर सुनाइए।

(ख) अपने आसपास की किसी घटना का वर्णन रिपोर्ताज शैली में कीजिए।

उत्तर: छात्र स्वयं करें।

प्रश्न10. आप किसी ऐसे बालक/बालिका के बारे में एक अनुच्छेद लिखिए जिसने कोई बहादुरी का काम किया हो।

उत्तर: श्री राम और माता सीता जी के पुत्र लव और कुश ने अपने साहस और बाल का परिचय बाल्यावस्था में ही दे दिया था।

उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जो किसी साधारण बालक की बस की बात नहीं। जैसे हनुमान जी को हराना बहुत राम जी की पूरी सेना को परास्त करना।

More Articles

वाख

साखियां एवं सबद

2 thoughts on “NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 5 नाना साहब की पुत्री मैना को भस्म कर दिया प्रश्न और उत्तर”

Leave a Reply